New Delhi:
2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए बनी एक सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल को सौंप दी है। 150 पन्नों की इस रिपोर्ट में कुल 1300 दस्तावेज़ लगाए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद सिब्बल ने कहा कि इसमे कुछ अधिकारियों के नाम हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट पढ़ने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी। दूरसंचार मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस शिवराज, वी पाटिल की अध्यक्षता वाली इस कमेटी का गठन किया था। पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के लिए यह रिपोर्ट काफ़ी अहम है क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि स्पेक्ट्रम बंटवारे में तय नियमों और प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कपिल सिब्बल, टेलीकॉम मंत्री