देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव टालने की याचिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल की गई है. कांवड़िया सेना संगठन द्वारा यह याचिका दायर की गई है, इसमें कहा गया है कि चुनाव कराने से इन राज्यों के निवासियों की जान को खतरा होगा और 6 सप्ताह की अवधि के लिए चुनाव टाले जाने चाहिए. शीर्ष भारतीय चिकित्सा संस्थानों ने सलाह दी है कि ओमिक्रॉन का प्रभाव फरवरी माह के अंत तक कम हो जाएगा. यदि चुनाव होते हैं तो बड़ी सभाएं होंगी.
याचिका में कहा गया है कि चुनाव वाले राज्यों में कोविड के नियमों का पालन नहीं हो रहा. ऐसे में यह संक्रमण दर में अहम भूमिका निभाएगा. चुनावी राज्यों पर महामारी का प्रभाव पहले भी देखा गया है. यहां तक कि 'कांवड़ यात्रा' जो हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोगों की आस्था का एक हिस्सा है, वहभी बढ़ते मामलों के कारण रोक दी गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं