विज्ञापन
This Article is From May 27, 2018

उत्तरप्रदेश : देश के 10 सबसे गंदे रेलवे स्टेशन में कानपुर सेंट्रल का नाम टॉप पर

अभी हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO)की ओर से दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों की एक सूची जारी की गई थी. इस सूची में 14 शहर भारत के ही हैं जिनमें उत्तरप्रदेश का कानपुर शहर टॉप पर था.

उत्तरप्रदेश : देश के 10 सबसे गंदे रेलवे स्टेशन में कानपुर सेंट्रल का नाम टॉप पर
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: अभी हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की ओर से दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों की एक सूची जारी की गई थी. इस सूची में 14 शहर भारत के ही हैं जिनमें उत्तरप्रदेश का कानपुर शहर टॉप पर था. अब भारत में स्टेशनों की साफ- सफाई को लेकर रेलवे के इंटरेक्टिव वाइस रेस्पॉन्स सिस्टम (आईवीआरएस) के जरिए कराए गए सर्वे में कानपुर सबसे गंदे रेलवे स्टेशन में भी टॉप पर है. यह सर्वे1 1से 17 मई के बीच कराया गया था. इसमें 342 ट्रेनों में 300 यात्रियों से बातचीत करके उनकी राय भी जानी गई. सर्वे में बिहार का पटना जंक्शन दूसरे स्थान पर है. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ इसमें 9वें तथा चंड़ीगढ़ 10वें स्थान पर आया है.

यह भी पढ़ें : अब रेलवे स्टेशनों के शौचालयों में सस्ते दामों में मिलेंगे नैपकीन और कंडोम

देश के सबसे गंदे स्टेशन
1. कानपुर सेंट्रल
2. पटना जंक्शन
3. कल्याण
4. वाराणसी जंक्शन
5. लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई
6. इलाहाबाद
7. पुरानी दिल्ली
8. ठाणे
9. लखनऊ
10. चंडीगढ़

VIDEO : भारतीय रेल लेटलतीफी की शिकार क्यों?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com