लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आलू की खेती करने वाले एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। इस बार आलू की खेती में हुए नुकसान को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है। साथ ही इस किसान ने बिजली के लिए लोन भी लिया था। कहा जा रहा है कि खेती में हुए नुकसान से वह परेशान था और उसे लोन चुका पाना मुश्किल लग रहा था।
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इस मामले पर कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह आलू की फसल पर किसानों को हो रहे नुकसान के मामले को सुलझाएंगे। साथ ही सस्ते दामों पर बिजली दी जाएगी और पानी के लिए भी किसानों को पैसे खर्च नहीं करने होंगे।