विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

कन्हैया को तिहाड़ जेल ले जाया गया, उच्च सुरक्षा में रखा गया

कन्हैया को तिहाड़ जेल ले जाया गया, उच्च सुरक्षा में रखा गया
नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बुधवार रात तिहाड़ जेल ले जाया गया और उन्हें अलग प्रकोष्ठ में रखा गया। अधिकारियों ने जेल परिसर के अंदर उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।

तिहाड़ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कन्हैया को रात के करीब आठ बजे तिहाड़ लाया गया, जहां उन्हें जेल संख्या तीन के वार्ड नंबर चार में अलग प्रकोष्ठ में रखा गया है। तमिलनाडु विशेष पुलिस के दो कर्मियों को उन पर हमेशा नजर रखने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है। (पढ़ें : कोर्ट परिसर में कन्हैया पर हमला)

अधिकारी ने कहा, कन्हैया के राष्ट्रद्रोह के आरोपों को देखते हुए अधिकतम निगरानी की जाएगी और सुरक्षा तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाए गए हैं। अधिकारी ने कहा, हम जेल के अंदर या बाहर से उन्हें किसी तरह की हानि पहुंचाने से रोकने के लिए भी कदम उठा रहे हैं।

जेएनयू में एक कार्यक्रम के सिलसिले में राष्ट्रद्रोह के आरोपों के मामले का सामना कर रहे जेएनयूएसयू अध्यक्ष को दिल्ली पुलिस ने 12 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उन्हें 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कन्हैया कुमार, जेएनयू विवाद, देशद्रोह, पटियाला हाउस कोर्ट, तिहाड़ जेल, Kanhaiya Kumar, JNU Controversy, Sedition, Patiala House Court, Tihar Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com