डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अपने उपराष्ट्रपति के स्वीकृति भाषण के दौरान, 55 वर्षीय सीनेटर कमला हैरिस (Kamla Harris) ने परिवारों के महत्व के बारे में बात करते हुए लोगों का दिल जीत लिया. इसके बाद अब सोशल मीडिया पर देसी ट्विटर कमला हैरिस की जमकर तारीफ कर रहा है. दरअसल, अपने इस भाषण में कमला हैरिस ने अपनी आंटी के बारे में बात करते हुए ''चिट्टीज'' शब्द का इस्तेमाल किया था.
पिछले हफ्ते डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने सीनेटर कमला हैरिस को अपने साथी के रूप में चुना था. ये उनका ऐसा फैसला है, जिसने कमला हैरिस को अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनी जाने वाली पहली अश्वेत और एशियाई महिला बना दिया है. कमला हैरिस की मां भारत से थीं और उनके पिता जमैका से थे.
55 वर्षीय कमला हैरिस ने अपने उपराष्ट्रपति के स्वीकृति भाषण में अपनी मां श्माला गोपालन का विशेष उल्लेख किया. कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन का जन्म चेन्नई में हुआ था और वह 19 साल की उम्र में डॉक्टर की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं थी. उन्होंने कहा, ''उन्होंने हमें अश्वेत महिला के रूप में गर्व से जीना सिखाया और हमें हमेशा भारत की विरासत के बारे में बताया.''
इसके बाद कमला हैरिस ने अपने परिवार के बारे में बात की जिनमें उनके पति डग, और खूबसूरत बच्चे कोल और ऐला, भतीजियां, अंकल, आंटी और चिट्टी शामिल है. उन्होंने कहा, ''मेरे परिवार में अंकल, आंटी और चिटी हैं. ''
भारतीय-अमेरिकियों के लिए तमिल शब्द सुनना किसी सरप्राइज से कम नहीं थी और इस वजह से सोशल मीडिया पर ये शब्द अब ट्रेंड कर रहा हैं. यहां तक कि कई लोग इस शब्द का मतलब भी गूगल पर ढूंढ रहे हैं. ट्विटर पर कमला हैरिस की भतीजी ने भी ट्वीट किया है.
Chittis for America!!!!!
— Meena Harris (@meenaharris) August 20, 2020
शेफ और टीवी होस्ट पद्म लक्ष्मी ने भी कमला हैरिस द्वारा भाषण में चिट्टी शब्द का इस्तेमाल किए जाने को लेकर ट्वीट किया.
I literally have tears in my eyes. @KamalaHarris just said “chithis” which means auntie. My heart is so full right now
— Padma Lakshmi (@PadmaLakshmi) August 20, 2020
वहीं सोशल मीडिया पर कई अन्य लोगों ने भी अलग-अलग रिएक्शन्स दिए हैं.
Brb crying when @KamalaHarris just said “Chithi” https://t.co/7rFbgbUVSU
— udita samuel (@UditaSamuel) August 20, 2020
“Family...is my chithis” - Kamala Harris
— Anand Raghuraman (@AKRaghuraman) August 20, 2020
Every Tamilian signs up to vote
Growing up I had help from quite a few chithis in my neighborhood that helped me get over my learning issues. Everyone needs a chithi. Go @KamalaHarris make us proud!!
— PK for Biden Harris 2020 (@pk_koduri) August 20, 2020
To hear Kamala Harris talking about her South Indian mother and her chithis! #DNC2020convention
— Lalitha (@librarian_lali) August 20, 2020
खबरों के मुताबिक, कमला हैरिस ने एक बार भारत में अपनी चिट्टी या चाची से पूछा था कि वह एक हिंदू मंदिर में सौभाग्य के लिए नारियल तोड़ दें. उस वक्त वह कैलिफोर्निया के अटॉर्नी आम चुनाव लड़ रही थीं. ये साल 2010 की बात है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं