दिग्विजय सिंह ने BJP पर लगाया विधायक खरीदने का आरोप, तो कमलनाथ ने कहा- फोकट में पैसा मिल रहा है ले लेना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है.

दिग्विजय सिंह ने BJP पर लगाया विधायक खरीदने का आरोप, तो कमलनाथ ने कहा- फोकट में पैसा मिल रहा है ले लेना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. इस पर सीएम कमलनाथ ने कहा है कि उनसे विधायकों ने ही कहा है कि उनको पैसा दिया जा रहा है. सीएम कमलनाथ ने कहा, 'मैं तो विधायकों से कह रहा हूं कि फोकट का पैसा मिल रहा है ले लेना'. आपको बता दें कि दिग्विजिय सिंह ने बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेताओं पर कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जब से मध्य प्रदेश में विपक्षी पार्टी बनी है, तब से शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा और सभी वे लोग जिन्होंने पिछले 15 साल राज्य को लूटा है, कांग्रेस विधायकों को खुलेआम 25 से 35 करोड़ रुपये तक का ऑफर दे रहे हैं. कांग्रेस नेता पहले भी  बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश का आरोप लगा चुके हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि वह सनसनी फैलाने के लिए झूठ बोले रहे हैं, ये उनकी पुरानी आदत है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय के आरोपों पर कहा कि सनसनी फैलाने के लिए झूठ बोलना दिग्विजय सिंह की पुरानी आदत है. हो सकता है कि वह मुख्यमंत्री (कमलनाथ) को ब्लैकमेल करना चाहते हो और अपनी अहमियत दिखाना चाहते हो, इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.  बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने कहा है, "ये सिर्फ राज्यसभा में जाने के लिये हाईकमान पर प्रेशर बना रहे हैं, ये बता रहे हैं कि विधायक सिर्फ उनके पास हैं".