विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2013

राहुल गांधी होंगे कांग्रेस के पीएम पद के उम्मीदवार : कमलनाथ

राहुल गांधी होंगे कांग्रेस के पीएम पद के उम्मीदवार : कमलनाथ
दावोस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे।

इससे पहले, उपाध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया।

पदभार संभालने के बाद पार्टीजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह नकारात्मक राजनीति में नहीं पड़ना चाहते और सकारात्मक राजनीति करने का प्रयास करेंगे।

अपने संबोधन में उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर लड़ना ठीक नहीं है और आपसी मतभेदों को भुलाकर एक साथ संघर्ष करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बदलाव लाने के लिए कांग्रेस पार्टी ही सबसे बेहतर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दावोस, Davos, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ, Kamal Nath, आगामी लोकसभा चुनाव, Rahul Gandhi, राहुल गांधी, कांग्रेस, प्रधानमंत्री पद के दावेदार, PM Candidate