विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

कमल हासन ने अपने प्रशंसकों से उनका जन्मदिन नहीं मनाने को कहा

कमल हासन ने अपने प्रशंसकों से उनका जन्मदिन नहीं मनाने को कहा
कमल हासन (फाइल फोटो)
चेन्‍नई: तमिल फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता कमल हासन ने रविवार को अपने प्रशंसकों से कहा कि वे सात नवंबर को आने वाले उनके जन्मदिन को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के अस्पताल में भर्ती होने के मद्देनजर नहीं मनायें.

तमिल में किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा, ''मैं अपने मित्रों (अपने फैन क्लब के) से अपील करता हूं कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को देखते हुए निश्चित तौर पर मेरे जन्मदिवस समारोहों से बचा जाए.''

शीर्ष अभिनेता सह फिल्म निर्माता का जन्म 1954 में हुआ था और अगले माह उनका 63वां जन्म दिन है. फिलहाल वह तीन भाषाओं में बनने वाली फिल्म 'शाबाश नायडू' के निर्माण में व्यस्त हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कमल हासन, जयललिता, कमल हासन का जन्‍मदिन, Kamal Hasan, Jailalitha, Kamal Hasan Birthday
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com