कल्याण से भागकर इराक गए चार युवकों में से एक फहाद शेख ने ट्वीट कर मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी है। फहाद ने ट्वीट में लिखा है, "गुजरातियों ने गुजरात दंगे को आर्थिक मदद की थी, जिसमें बेगुनाह मुस्लिम मारे गए थे... 26/11 का आतंकी हमला उसका बदला था... अब वे फर्स्ट क्लास में हैं... बूम..."
खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक फहाद के इस ट्वीट की सूचना एटीएस सहित बाकी सुरक्षा एजेंसियों को भी दे दी गई है। हालांकि मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने इस तरह की किसी सूचना से इनकार किया है, लेकिन उनका कहना है कि पेशावर में आर्मी स्कूल पर आतंकी हमले के बाद से ही मुंबई में एलर्ट जारी किया गया है और हम सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठा रहे हैं।
फहाद शेख कल्याण के उन चार युवकों में से एक है, जो मई महीने में आईएसआईएस की तरफ से जंग लड़ने इराक गए थे। उनमें से एक आरिब मजीद को हाल ही में डिपोर्ट कर लाया गया है, और एनआईए मामले की जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं