विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2011

कलमाड़ी की चाय-पानी : तीन ऑफिसर निलंबित

कलमाडी को चाय−पानी कराने के मामले में 3 अधिकारियों को सस्पैंड कर दिया गया है। इसमें हेड वॉर्डन सहित दो अन्य अधिकारी शामिल हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी और हत्या मामले में दोषी विकास और विशाल यादव को 'अतिरिक्त आजादी' देने के मामले में तिहाड़ जेल के तीन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (जेल) आर.एन. शर्मा ने कहा कि दो अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है जबकि उपजेल अधीक्षक एस.सी. भारद्वाज को तिहाड़ जेल से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि भारद्वाज का पहले ही अंडमान एवं निकोबार द्वीप तबादला हो चुका है लेकिन इस मामले में जांच होने तक उन्हें रुकने के लिए कहा गया था। इस मामले में शनिवार को जांच का आदेश दिया गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। शर्मा ने कहा कि शनिवार को यह पता चला था कि उपजेल अधीक्षक भारद्वाज कलमाडी के साथ चाय की चुस्कियों के अलावा स्नैक्स ले रहे थे । इसकी जांच कराई गई जिसमें इसे सत्य पाया गया है। कलमाडी ने भारद्वाज के साथ चाय पीने की बात स्वीकार की लेकिन उन्होंने स्नैक्स लेने से इंकार किया। शर्मा ने कहा कि विकास और विशाल यादव को ज्यादा समय तक सेल से बाहर रहने की आजादी देने के मामले में वार्डन सतवीर और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तिहाड़ जेल में अनियमितता तब सामने आई थी जब निरीक्षण न्यायाधीश बृजेश कुमार गर्ग ने गुरुवार को जेल का औचक दौरा किया था। गर्ग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि कलमाडी अधीक्षक के साथ चाय नाश्ता लेते दिखे जबकि विकास और विशाल यादव निर्धारित समय के अलावा जेल के गार्डन में टहलते दिखे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कलमाड़ी, चाय, तिहाड़, जेल, अधिकारी, निलंबित, Kalmadi, Tea, Tihar, Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com