केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं. किसानों को मनाने की सरकार की अब तक की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं. इस बीच, हरियाणा के कैथल के भाजपा (BJP) विधायक लीलाराम (Leela Ram) के एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. बीजेपी विधायक ने दिल्ली बॉर्डर पर जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा, "दिल्ली में किसान नहीं... खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद वाले लोग बैठे हैं, जिन्होंने इंदिरा गांधी को ठोक दिया, मोदी को ठोक देंगे."
बीजेपी विधायक लीलाराम ने कहा, "वहां इमरान खान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद व भारत माता मुर्दाबाद के नारे लगते हैं. जिसने बेअंत सिंह की हत्या की, वो भी 20 फुट का कट आउट लगाकर वहां बैठा है." सतलज यमुना लिंक (SYL) को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या तेरे बाप का है पानी... पंजाब की इतनी हिम्मत नहीं कि हमारा पानी ना दे."
विपक्ष मोदी का विरोध करते-करते अब देश का विरोध करने लगा है : गिरिराज सिंह
कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम इससे पहले भी विवादित बोल को लेकर चर्चा में रहे हैं. संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ हो प्रदर्शन को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया था. विधायक ने एक समुदाय विशेष पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं उनका 'सफाया' एक घंटे में किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं