विज्ञापन
This Article is From May 19, 2018

प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ याचिका पर न्यायमूर्ति सीकरी बोले- ‘हमें अपनी छुट्टियों का आनंद उठाने दीजिए’

कर्नाटक में सत्ता को लेकर विवाद पर सुनवाई पूरी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को कहा , ‘अब , हमें अपनी छुट्टियों का आनंद उठाने दीजिए

प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ याचिका पर न्यायमूर्ति सीकरी बोले- ‘हमें अपनी छुट्टियों का आनंद उठाने दीजिए’
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कर्नाटक में सत्ता को लेकर विवाद पर सुनवाई पूरी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को कहा , ‘अब , हमें अपनी छुट्टियों का आनंद उठाने दीजिए. ’ शीर्ष न्यायालय में तीन न्यायाधीशों की एक पीठ की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति ए . के . सीकरी ने जब मजाकिया अंदाज में यह टिप्पणी की , तब पूरा अदालत कक्ष ठहाकों से गूंज उठा.

कांग्रेस ने तीन बार विधायक चुने जा चुके के . जी . बोपैया ( भाजपा ) को कर्नाटक विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद न्यायालय का रूख किया था. हालांकि , परंपरागत रूप से अस्थाई अध्यक्ष सदन का सबसे लंबे समय से सदस्य रहने वाला व्यक्ति होता है.

न्यायालय में आज की सुनवाई शुरू होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने शनिवार को परेशान करने को लेकर पीठ से माफी मांगी क्योंकि यह छुट्टी का दिन होता है. अपने भद्र व्यवहार को लेकर जाने जाने वाले न्यायमूर्ति सीकरी ने कहा , ‘हमें अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाना है. इस पर सिब्बल ने कहा , ‘हम आपको कभी परेशान नहीं करते लेकिन यह करने के सिवा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था क्योंकि स्थापित सिद्धांतों का पालन नहीं किया जा रहा.’ 

न्यायालय ने जब अपना आदेश सुनाना शुरू किया , तब कांग्रेस - जद ( एस ) की ओर से संयुक्त रूप से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीठ से हल्के - फुल्के अंदाज में कहा , ‘हमें आशा है कि हम आपको ( न्यायाधीशों को ) रविवार को परेशान नहीं करेंगे.’ 

इस पर न्यायमूर्ति सीकरी ने तुरंत कहा , ‘हम भी इसी की चर्चा कर रहे हैं. हमें भी यही आशंका है.’ 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"तिरुपति के प्रसादम में जानवर की चर्बी..." : चंद्रबाबू नायडू ने लगाया आरोप, YSRCP ने किया पलटवार
प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ याचिका पर न्यायमूर्ति सीकरी बोले- ‘हमें अपनी छुट्टियों का आनंद उठाने दीजिए’
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Next Article
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com