विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 08, 2021

जस्टिस गोगोई ने लोहे की कलम और हीरे की नोक से लिखी आत्मकथा : जस्टिस एसए बोबडे

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने पूर्व सीजेआई गोगोई की आत्मकथा “जस्टिस फॉर द जज” का लोकार्पण किया

Read Time: 2 mins
जस्टिस गोगोई ने लोहे की कलम और हीरे की नोक से लिखी आत्मकथा : जस्टिस एसए बोबडे
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई की पुस्तक 'जस्टिस फॉर द जज' का लोकार्पण जस्टिस बोबडे ने किया.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस (CJI) एसए बोबडे (Justice SS Bobde) ने पूर्व सीजेआई गोगोई (Justice Gogoi) की आत्मकथा “जस्टिस फॉर द जज” (Justice for the Judge) का लोकार्पण किया. पुस्तक का लोकार्पण करते हुए जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि ''लोहे की कलम और हीरे की नोक से लिखी गई है ये आत्मकथा. आत्मकथा उनकी होती है जिनका जीवन उन मूल्यों के मानदंड पर खरा उतरता है जो प्रेरणा से भरे हैं.''

जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि ''कई बार जस्टिस गोगोई ने सख्त सवाल पूछकर याचिकाएं खारिज कीं. वे छोटे, सरल, सहज वाक्य लिखते हैं. बचपन में ही इनके पिता ने कहा था कि उनके बेटे में CJI  बनने के सारे गुण और योग्यता है. आप चीफ जस्टिस हुए और वंडरफुल CJI हुए. आपकी आत्मकथा हमारे हाथ में है.''

24c2sm4o

जस्टिस बोबडे ने कहा कि आपने (जस्टिस गोगोई) CJI  बनने के फौरन बाद कहा कि ''मेरा और आपका दोनों का कार्यकाल छोटा है. अक्सर CJI कोई भी फैसला लेने में यह सोचकर हिचकते हैं कि उनके बाद इन कदमों पर अमल कैसे होगा, लेकिन मैं आपका कार्यकाल भी अपने कार्यकाल के साथ मानकर चल रहा हूं. मेरे उठाए गए कदमों को आप आगे बढ़ाएंगे. इस तरह उनका और मेरा कार्यकाल हमारा कार्यकाल हो गया.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;