नई दिल्ली:
दिल्ली गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी आज भी अपनी मुहिम पर डटे हुए हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भीषण ठंड के बावजूद यहां लोग जमे हुए हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रदर्शनकारी सिर्फ और सिर्फ इंसाफ की मांग कर रहे हैं। लोगों ने पीड़ित लड़की की मौत पर संवेदना तो व्यक्त की ही है, साथ ही नेताओं को जाग जाने की चेतावनी भी दे दी है।
प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ हो रहे किसी भी तरह के शोषण को बंद करने की मांग कर रहे हैं और ऐसा करनेवालों को सख्त सजा दिलाने की सरकार से मांग कर रहे हैं। इंसाफ की मांग को लेकर दो लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं, जिसमें से सात दिन से भूख हड़ताल पर बैठे राजेश गंगवार की हालत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो उन्होंने मना कर दिया है।
उधर, दिल्ली मेट्रो के सभी 10 मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए हैं, जिन्हें पिछले दो दिनों से सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था। साथ ही इंडिया गेट का सर्किल भी खोल दिया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में गैंगरेप के मामले में इंडिया गेट और उसके आसपास के इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी।
प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ हो रहे किसी भी तरह के शोषण को बंद करने की मांग कर रहे हैं और ऐसा करनेवालों को सख्त सजा दिलाने की सरकार से मांग कर रहे हैं। इंसाफ की मांग को लेकर दो लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं, जिसमें से सात दिन से भूख हड़ताल पर बैठे राजेश गंगवार की हालत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो उन्होंने मना कर दिया है।
उधर, दिल्ली मेट्रो के सभी 10 मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए हैं, जिन्हें पिछले दो दिनों से सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था। साथ ही इंडिया गेट का सर्किल भी खोल दिया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में गैंगरेप के मामले में इंडिया गेट और उसके आसपास के इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली गैंगरेप, गैंगरेप प्रदर्शन, जंतर मंतर, दिल्ली पुलिस, Delhi Gangrape, Gangrape Protest, Jantar Mantar, Delhi Police