विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2011

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई जस्टिस दिनाकरन को फटकार

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जस्टिस पी डी दिनाकरन को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि वो अपने खिलाफ़ महाभियोग की प्रक्रिया को टालने के लिए याचिकाएं दायर कर रहे हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने महाभियोग के लिए बने पैनल से सीनियर एडवोकेट पी पी राव को हटाने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि उनकी जगह किसी और को पैनल में शामिल किया जाए। जस्टिस दिनाकरन ने पी पी राव के रहते पक्षपात पूर्ण जांच का आशंका जाहिर की थी। जस्टिस दिनाकरन पर ज़मीन हथियाने और अवैध संपत्ति इकठ्ठा करने का भी आरोप है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जस्टिस, दिनाकर, भ्रष्टाचार