विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2018

जज लोया केस की सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट जस्टिस जब CJI से मिले तो रो पड़े: रिपोर्ट

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के साथ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सोमवार को हुई मुलाकात के दौरान कई भावुक क्षण आए. कहा जा रहा है कि न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा यह कहते हुए रो पड़े कि मामला उठाने वाले चार न्यायाधीशों ने उनकी 'क्षमता' व 'ईमानदारी' पर सवाल उठाकर उन्हें 'अनुचित रूप से' निशाना बनाया.

जज लोया केस की सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट जस्टिस जब CJI से मिले तो रो पड़े: रिपोर्ट
जज लोया केस की सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट जस्टिस जब CJI से मिले तो रो पड़े: रिपोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के साथ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सोमवार को हुई मुलाकात के दौरान कई भावुक क्षण आए. कहा जा रहा है कि न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा यह कहते हुए रो पड़े कि मामला उठाने वाले चार न्यायाधीशों ने उनकी 'क्षमता' व 'ईमानदारी' पर सवाल उठाकर उन्हें 'अनुचित रूप से' निशाना बनाया.

CJI ने 5 जजों की संविधान पीठ का किया गठन, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने वाले जस्टिस शामिल नहीं

उन्होंने कहा कि भले ही चारों न्यायाधीशों ने उनका नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने दिवंगत न्यायाधीश बी.एच.लोया के मामले समेत जिन मामलों का जिक्र किया, उनसे यही नतीजा निकला.

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने कहा कि वह बहुत मेहनत से काम कर रहे हैं और उनके ऊपर काम का बहुत बोझ भी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले के प्रधान न्यायाधीशों टी.एस.ठाकुर और जे.एस.खेहर ने भी उन्हें बहुत मुश्किल मामले सौंपे थे. ऐसा होने पर न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. चेलामेश्वर (मामले को उठाने वाले चार न्यायाधीशों में से एक) ने न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा के कंधे पर हाथ रखा और कहा कि वे लोग उनके खिलाफ नहीं हैं, वे मुद्दा उठाना चाह रहे थे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले 4 जजों में शामिल जस्टिस रंजन गोगोई बोले- कोई संकट नहीं है

इस पर प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा को अपने चेंबर में ले गए. बाद में एक वकील आर.पी.लूथरा ने प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली कोर्ट नंबर वन के समक्ष कहा कि 'संस्थान को नष्ट करने की साजिश हो रही है और प्रधान न्यायाधीश चारों न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई करें.'

VIDEO: जज प्रेस कांफ्रेंस करने को क्यों मजबूर हुए ?

इस पर प्रधान न्यायाधीश मुस्कराए और खामोश रहे. (इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com