विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2019

हाथ में सांप लेकर गरबा करने के आरोप में दो महिलाएं और एक युवती गिरफ्तार

गुजरात के जूनागढ़ जिले में दो महिलाओं और एक युवती को हाथ में सांप लेकर गरबा नृत्य करने के आरोप में दो अन्य व्यक्तियों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

हाथ में सांप लेकर गरबा करने के आरोप में दो महिलाएं और एक युवती गिरफ्तार
कार्यक्रम जूनागढ़ जिले के शील गांव में 6 अक्टूबर को आयोजित किया गया
जूनागढ़:

गुजरात के जूनागढ़ जिले में दो महिलाओं और एक युवती को हाथ में सांप लेकर गरबा नृत्य करने के आरोप में दो अन्य व्यक्तियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस नृत्य का एक वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की गयी है. अधिकारी ने कहा कि सभी आरोपियों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. जूनागढ़ के उप वन संरक्षक सुनील बेरवाल ने कहा, “सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में हाल ही में संपन्न नवरात्रि पर्व के दौरान दो महिलाएं और एक लड़की हाथों में एक कोबरा और दो विषरहित सांप लिए गरबा नृत्य करती दिख रही हैं.” 

'सांप' को देखकर चीख पड़ी महिला, पास जाकर देखा तो रह गई हैरान...

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जूनागढ़ जिले के शील गांव में 6 अक्टूबर को आयोजित किया गया. बेरवाल ने कहा, 'जब वीडियो हमारे संज्ञान में आया तो हमने घटना की जांच की. हमने दो महिलाओं और एक लड़की समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. बाकी दो व्यक्तियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया था और सांप लाकर दिए थे. 

सांप के साथ खेल रहा था शख्स, पकड़ा सिर और... वायरल हुआ ये खतरनाक VIDEO

सभी को गुरुवार को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें जमानत मिल गयी. उप वन संरक्षक के अनुसार कोबरा के विषदंत तोड़े गए थे जबकि अन्य दो सांप विषरहित थे. 

Video: बेंगलुरू में सांपों का आतंक, पकड़े गए सांपों में किंग कोबरा और वाईपर भी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बहराइच में सोती हुई बच्ची पर किया भेड़िये ने हमला, आखिर कब खत्म होगा आदमखोर का आतंक
हाथ में सांप लेकर गरबा करने के आरोप में दो महिलाएं और एक युवती गिरफ्तार
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Next Article
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com