विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2015

मुंबई : जुहू में मालकिन की हत्या कर नौकर फरार

मुंबई : जुहू में मालकिन की हत्या कर नौकर फरार
मुंबई:

मुंबई में बॉलीवुड का पसंदीदा इलाका जुहू। अमिताभ बच्चन लेकर गोविंदा तक ज्यादातर फिल्मी सितारे इसी इलाके में रहते हैं। ये इलाका अरबपति व्यापारियों की भी पसंद है। ऐसे ही पॉश इलाके के एक घर में 50 साल की महिला मिनावती पारिख की हत्या से सनसनी फैल गई।

हत्या का आरोप किसी और पर नहीं घर के ही नौकर पर लगा है, जो घर में रखे तकरीबन 35 लाख के गहने और नकदी के साथ घर में रखी अपनी एक मात्र फोटो भी लेकर फरार हो गया है। हैरानी की बात है मिनावती पारिख गुरुकृपा नाम की जिस बिल्डींग में रहती हैं उसमे चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सुरक्षा रक्षकों की भी तैनाती है।

बावजूद इसके कातिल वारदात को अंजाम देकर निकल गया और किसी को भनक तक नहीं लगी। इलाके के पुलिस उपायुक्त विनायक देशमुख के मुताबिक वारदात सोमवार सुबह से शाम के बीच तब अंजाम दी गई जब मृतक महिला के पति अजय पारिख अपनी बेटी के साथ घर से बाहर गए थे।

मिनावती घर में अकेली थी तभी मौका देख नौकर ने पहले उनके दोनों हाथ बांधे और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। शाम चार बजे के करीब जब रसोइए ने घर का दरवाज खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तब उसने मिनावती के बेटे को खबर दी। दूसरी चाबी से जब दरवाजा खोला गया तो मिनावती का शव बाथरूम में पड़ा हुआ मिला।

जुहू पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। लेकिन उसकी कठिनाई है कि परिवार के पास आरोपी नौकर दिलीप मंडल का सिर्फ एक फोटो था जो वो लेकर चला गया है। परिवार के पास उसके बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं है। जिस नौकर के कहने पर 3 महीने पहले उसे काम पर रखा गया उसका फोन भी बंद आ रहा है।

अब पुलिस बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी और इलाके के दूसरे नौकरों से पुछताछ के आधार पर मिली कड़ि‍यों को जोड़कर उस तक पंहुचने की कोशिश कर रही है। पुलिस की दो टीमें बिहार के लिए रवाना कर दी गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, जुहू में बुजुर्ग महिला की हत्‍या, मुंबई पुलिस, नौकर पर आरोप, Juhu Woman Killed, Mumbai Police, Minothi Parikh, Domestic Help