विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2014

जेपी नड्डा : एक कुशल रणनीतिकार को मिला मेहनत का फल

जेपी नड्डा : एक कुशल रणनीतिकार को मिला मेहनत का फल
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के विश्वसनीय सहयोगी और कुशल रणनीतिकार जगत प्रकाश नड्डा का केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रवेश उनकी योग्यता और उस खासियत का नतीजा है, जिसमें वह पर्दे के पीछे काम करना पसंद करते हैं।

विनम्र स्वभाव वाले और कॉलेज के जीवन में प्रख्यात छात्र नेता रहे नड्डा बड़ी चुनौतियों का समाधान करने वालों में गिने जाते हैं। वह बीजेपी के अध्यक्ष पद के मजबूत दावेदार थे, लेकिन इस साल के शुरू में इस पद की दौड़ में पिछड़ने के बाद उन्होंने अमित शाह को पूरा समर्थन दिया।

मोदी और अमित शाह के साथ-साथ सर्वाधिक प्रभावशाली तीन लोगों की तिकड़ी के सदस्य नड्डा पार्टी के सभी बड़े निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा रहे हैं।

कहा जाता है कि वह पार्टी और सरकार के बीच एक पुल की भूमिका भी निभाएंगे। नड्डा को आरएसएस का पूरा समर्थन रहा है और बीजेपी के सभी प्रमुख नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेपी नड्डा, कैबिनेट विस्तार, कैबिनेट मंत्री, नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल, JP Nadda, Cabinet Expansion, Cabinet Minister, Narendra Modi Cabinet