सिंगरौली जिले के चितरंगी एसडीएम नीलेश शर्मा एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. मामला तब का है जब चितरंगी क्षेत्र के डाला गांव मे एक धरने प्रदर्शन के दौरान यूट्यूबर पत्रकार शिवम मिश्रा ग्रामीणों से सवाल पूछने लगे तो एसडीएम ने कहा कि सवाल पूछना ही है तो मुझ से पूछो. बस फिर क्या था. पत्रकार ने जैसे ही सवाल पूछना चालू किया तो एसडीएम इसे अपनी तौहीन समझ बैठे और पत्रकार को धक्का दे दिया. इतना होते ही एसडीएम के समर्थकों ने उस पत्रकार के साथ जमकर मारपीट कर दी.
मध्यप्रदेश : नई आबकारी नीति में सस्ती हुई शराब, विपक्ष के निशाने पर आईं उमा भारती
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी पत्रकार सुरक्षा कानून तो छोड़िये आपके अधिकारी इस तरह से पत्रकारों के साथ मारपीट करेंगे तो उन्हें शासन से पहले सुरक्षा दिलवा दें, इस पत्रकार ने किसानों के धरने के साथ एसडीएम साहब से सवाल क्या पूछ लिया वो इसे तौहीन समझ बैठे, सिंगरौली का मामला है! pic.twitter.com/aT9E16VPv9
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 20, 2022
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है यह घटना बीते दिन बुधवार की है. चितरंगी ब्लॉक के डाला गांव मे ग्रामीण अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शन की कवरेज के लिए पहुंचे यूट्यूबर पत्रकार शिवम वहां जाकर ग्रामीण से सवाल पूछने लगे. जिसके बाद एसडीएम नीलेश शर्मा भड़क गए और पत्रकार से बोले कि सवाल पूछना है तो मेरे से पूछो. जैसे ही वह सवाल पूछने लगे तो एसडीएम ने उन्हें धक्का दे दिया और उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट कर दी.
मध्यप्रदेश : बाइक हटाते हुए पैंट में लगा कीचड़ तो महिला पुलिसकर्मी ने युवक को जड़ दिया थप्पड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं