दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में बीते रविवार छात्रों और शिक्षकों से जमकर मारपीट की गई 50 से ज्यादा नकाबपोश हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. JNU छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष (Aishe Ghosh) के सिर पर वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गईं. हमले में कई छात्रों के हाथ-पैर फ्रैक्चर हुए हैं. 34 छात्रों को AIIMS में भर्ती कराया गया था. दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने घटना पर ट्वीट कर कहा है कि "JNU में चेहरा ढ़क घुसे गुंडों द्वारा मारपीट की खबर चौंकाने वाली है. छात्र-छात्राओं के साथ बर्बरता से मारपीट की गई है. डर का माहौल क्यूं बनाया जा रहा है? दिल्ली पुलिस कहां है? कैसे इतने बड़े संस्थान के अंदर गुंडे घुसे? पुलिस को नोटिस इशू कर रहे हैं. मामले की पूरी जांच हो!
गर्ल्स होस्टल में भी गुंडों के बहुत बड़े झुंड ने घुसकर लड़कियों के साथ गाली गलौच, मारपीट और तोड़फोड़ करी है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 6, 2020
ये गुंडे कहाँ से आए, इन्हें किसने भेजा इसकी जांच हो और इन्हें अंदर घुसाने में किसकी मिलीभगत थी?
ये सारे जवाब पुलिस को देने होंगे। तुरन्त अरेस्ट करो और शांति कायम करो! pic.twitter.com/lO6MDg9t6c
बताते चलें कि JNU मामले में दिल्ली पुलिस पर भी संगीन आरोप लग रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस कई घंटों तक कैंपस नहीं पहुंची. घायलों को लेने पहुंची एंबुलेंस को अंदर नहीं जाने दिया गया. इन आरोपों पर पुलिस ने जवाब दिया कि बीती रात विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हमें बुलाया गया था.
JNU में फिर बवाल- चेहरे पर नकाब बांधे लोगों ने छात्रों और टीचरों पर किया हमला, कई गंभीर रूप से घायल
पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए भी सूचना मिली थी. हम समय पर यूनिवर्सिटी पहुंच गए थे और स्थिति को काबू में किया. जांच अधिकारियों ने कहा कि हमने सीसीटीवी के आधार पर वारदात में शामिल कुछ लोगों की पहचान की है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. देर रात पुलिस ने जब कैंपस में फ्लैग मार्च निकाला तो आक्रोशित छात्रों ने 'दिल्ली पुलिस वापस जाओ' के नारे भी लगाए.
VIDEO: JNU में हुए हमले के बाद मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं