जिग्नेश मेवाणी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने 14 अप्रैल यानी डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की जंयती के मौके से एक दिन पहले पीएम मोदी के नाम एक खुला खत लिखा है. जिग्नेश ने इस खत के माध्यम से पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने खत में लिखा है, “ मोदी जी सुना है आपकी सरकार भी इस दिन को बड़े धूमधाम से मना रही है. अभी 13 अप्रैल को आप ने अलीपुर बाबा साहब के निवास स्थान पर एक राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन किया. वहीं, जगह जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी. कुछ दिनों पहले आपने यह कहा था कि बाबा साहब का सम्मान जितना आपकी सरकार ने किया उतना किसी ने नहीं किया. यह कैसा सम्मान मोदी जी इधर दिल्ली में तो कभी लंदन में बाबा साहब के स्मारकों के उद्घाटन होते रहे. उधर, आप ही के दल के लोग कानून व्यवस्था की बखिया उधेड़ते रहे, जिसके निर्माण के लिए बाबा साहब ने अपनी जिंदगी न्योछावर कर दी.’
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस : आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर गिरफ्तार
जिग्नेश मेवाणी ने कठुआ रेप मामले पर भी पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मोदी जी आप ने 8 साल की बच्ची का नाम सुना है, जो जम्मू की थी और इसे मंदिर में बंदी बनाकर रखा गया और कई दिनों तक उसके साथ सामूहिक रेप किया गया और अंत में उसे मार दिया गया. उसके साथ यह घटना इसलिए की गई क्योंकि उसके समुदाय के लोग वहां से डर के भाग जाएं. उन आरोपियों को जब पकड़ा गया तो आप की पार्टी के मंत्रीगण पैरवी करने के लिए उतरे और उन अमानुषों के हक में ‘भारत माता जय’ के नारे लगे. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना पर सभी ने अपने लब खोले लेकिन आप ने मौन बनाए रखा.’
यह भी पढ़ें: कठुआ गैंगरेप : आरोपियों के समर्थन में आयोजित रैली में हिस्सा लेने वाले भाजपा मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
इतना ही नहीं मेवाणी ने इस खत के जरिए उन्नाव मामले को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने अपने खत में लिखा, ‘उन्नाव में भी एक किशोरी के साथ ऐसी ही घटना घटी. बीजेपी विधायक और उसके लोगों ने किशोरी के साथ घिनौना अपराध किया. मामले की शिकायत पर पीड़िता के पिता को पुलिस हिरासत में डलवा दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पिता की मौत हुई, जबकि अपराधी बेदाग घूमता रहा. लेकिन इस मामले पर न आप बोले और न राज्य की बागडोर संभाले योगी आदित्यनाथ बोले. भला हो बाब साहब के बनाए संविधान के तहत चलने वाली अदालत का, जब उसने डांट लगाई तो विधायक को सलाखों के पीछे भेजा गया. मोदी जी कानून का राज जब कमजोर पड़ता है, या किया जाता है, तो जिसकी लाठी, उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ होती है.’
VIDEO: सिटी सेंटर : पीएम मोदी ने कहा, बेटियों को इंसाफ मिलेगा, दिल्ली में डॉक्टरों को बचाने आए आयरन मैन
इस खत के जरिए दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने किसानों, मजदूरों, कानून व्यवस्था आदि को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस : आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर गिरफ्तार
जिग्नेश मेवाणी ने कठुआ रेप मामले पर भी पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मोदी जी आप ने 8 साल की बच्ची का नाम सुना है, जो जम्मू की थी और इसे मंदिर में बंदी बनाकर रखा गया और कई दिनों तक उसके साथ सामूहिक रेप किया गया और अंत में उसे मार दिया गया. उसके साथ यह घटना इसलिए की गई क्योंकि उसके समुदाय के लोग वहां से डर के भाग जाएं. उन आरोपियों को जब पकड़ा गया तो आप की पार्टी के मंत्रीगण पैरवी करने के लिए उतरे और उन अमानुषों के हक में ‘भारत माता जय’ के नारे लगे. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना पर सभी ने अपने लब खोले लेकिन आप ने मौन बनाए रखा.’
यह भी पढ़ें: कठुआ गैंगरेप : आरोपियों के समर्थन में आयोजित रैली में हिस्सा लेने वाले भाजपा मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
इतना ही नहीं मेवाणी ने इस खत के जरिए उन्नाव मामले को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने अपने खत में लिखा, ‘उन्नाव में भी एक किशोरी के साथ ऐसी ही घटना घटी. बीजेपी विधायक और उसके लोगों ने किशोरी के साथ घिनौना अपराध किया. मामले की शिकायत पर पीड़िता के पिता को पुलिस हिरासत में डलवा दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पिता की मौत हुई, जबकि अपराधी बेदाग घूमता रहा. लेकिन इस मामले पर न आप बोले और न राज्य की बागडोर संभाले योगी आदित्यनाथ बोले. भला हो बाब साहब के बनाए संविधान के तहत चलने वाली अदालत का, जब उसने डांट लगाई तो विधायक को सलाखों के पीछे भेजा गया. मोदी जी कानून का राज जब कमजोर पड़ता है, या किया जाता है, तो जिसकी लाठी, उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ होती है.’
VIDEO: सिटी सेंटर : पीएम मोदी ने कहा, बेटियों को इंसाफ मिलेगा, दिल्ली में डॉक्टरों को बचाने आए आयरन मैन
इस खत के जरिए दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने किसानों, मजदूरों, कानून व्यवस्था आदि को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं