विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2019

झारखंड : लातेहार जिले में 12 वर्षीय लड़के की बलि के बाद गांव में आक्रोश

बुधवार को रात में हुई वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव, हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई

झारखंड : लातेहार जिले में 12 वर्षीय लड़के की बलि के बाद गांव में आक्रोश
प्रतीकात्मक फोटो.
लातेहार (झारखंड):

झारखंड के लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में मतलोंग पंचायत के ग्राम सेमरहाट निमियाटांड़ निवासी वीरेंद्र उरांव के 12 वर्षीय पुत्र निर्मल उरांव की उसी गांव के निवासी सुनील उरांव द्वारा नृशंस तरीके से ‘‘बलि'' चढ़ा दिए जाने से पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है.

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि बुधवार देर रात इस घटना को अंजाम दिए जाने से पूरे इलाके में तनाव है जिसे देखते हुए वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. आरोपी सुनील उरांव की तलाश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल ‘‘बलि'' चढ़ाए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com