विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2013

झारखंड का सियासी ड्रामा, सोरेन की पार्टी की आज अहम बैठक

रांची: झारखंड में अर्जुन मुंडा मुख्यमंत्री बने रहेंगे या नहीं, इस पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक अहम बैठक आज रांची में हो रही है। कोर कमेटी की बैठक के अलावा पार्टी के विधायकों और सांसदों की बैठक भी अलग से होगी।

इसके अलावा सोमवार को पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। ऐसा माना जा रहा है कि कार्यकारिणी की बैठक में ही झारखंड सरकार के भविष्य पर फ़ैसला होगा।

पहले कार्यकारिणी की यह बैठक 10 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन अब इसे सोमवार को बुलाया गया है, क्योंकि बीजेपी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल वह जेएमएम के साथ 28−28 महीने का फॉर्मूला मानने को तैयार नहीं है। सोमवार को बैठक के बाद जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन को आधिकृत किया जाएगा कि वह समर्थन के संबंध में अंतिम फैसला लें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन, झारखंड सरकार, झारखंड बीजेपी, Arjun Munda, Shibu Soren, Jharkhand Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com