विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

झारखंड में खाद्य सुरक्षा कानून लागू, सभी विधवाओं को घर और पेंशन मिलेगा

झारखंड में खाद्य सुरक्षा कानून लागू, सभी विधवाओं को घर और पेंशन मिलेगा
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास (फाइल फोटो)
रांची: झारखंड में शुक्रवार से खाद्य सुरक्षा कानून लागू करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की कि राज्य में सभी विधवाओं को अगले कुछ वर्षों में उनकी सरकार मकान और घर देगी।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने का शुभारंभ करते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के आदर्शों के अनुरूप उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में अंतिम गरीब तक गेहूं और चावल सस्ते दरों पर उपलब्ध हों।

उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से उनकी सरकार झारखंड की सभी विधवाओं को मकान और पेंशन देने की योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ करेगी। इस योजना को कुछ वर्षों के भीतर समस्त राज्य में पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। राज्य की सभी विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में पूरी पारदर्शिता के साथ खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू किया जाएगा और इसी उद्देश्य से पूरी जन वितरण प्रणाली में बायोमीट्रिक प्रणाली लागू की जा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित खाद्य एवं जन वितरण विभाग के मंत्री सरयू राय ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राज्य के 51 लाख परिवार शामिल हो सकेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, खाद्य सुरक्षा कानून, रघुवर दास, Jharkhand, Food Safety Law, Raghubar Das
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com