विज्ञापन
This Article is From May 13, 2015

झारखंड में CM, मंत्रियों और विधायकों की सैलरी में 90 फीसदी तक की बढ़ोतरी

चायबासा: झारखंड सरकार ने मंत्रियों और विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी का फैसला किया है। पश्चिम सिंहभूमि जिले के चायबासा में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में वेतन बढ़ाने का फैसला हुआ। मुख्यमंत्री रघुबर दास ने बैठक की अध्यक्षता की।

कैबिनेट सचिवालय और समन्वय विभाग के प्रधान सचिव एस.के. सतपति ने कहा कि बैठक में 22 फैसले किए गए, जिनमें कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी का फैसला भी शामिल है।

अब एक मुख्यमंत्री का सालाना वेतन 24.60 लाख रुपये हो जाएगा, जो पहले 17.22 लाख रुपये था। कैबिनेट मंत्रियों को सालाना 21.60 लाख रुपये मिलेंगे। अब तक उनका वेतन 15.30 लाख रुपये था।

विधायकों को 21.64 लाख रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से वेतन मिलेगा। अब तक विधायकों को सालाना 11.62 लाख रुपये मिलते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, वेतन में बढ़ोतरी, विधायकों के वेतन, चायबासा में कैबिनेट बैठक, Jharkhand, Hike In Salary, MLA's Salary, Chaibasa Cabinet Meeting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com