विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2018

25 लाख परिवारों को दिए जाएंगे सिलेंडर और चूल्हे: झारखंड सरकार

मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में मंगलवार को रांची में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया.

25 लाख परिवारों को दिए जाएंगे सिलेंडर और चूल्हे: झारखंड सरकार
रघुवर दास की फाइल फोटो
नई दिल्ली: झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत अगले दो सालों में राज्य में कुल 25 लाख परिवारों एलपीजी सिलेंडर एवं गैस चूल्हा देने का फैसला किया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार कुल सवा चार सौ करोड़ रुपये खर्च करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में मंगलवार को रांची में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके अनुसार सुयोग्य परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत घरेलू गैस एवं चूल्हा उपलब्ध कराने के उपरांत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों की संख्या बढ़ोती रोही.

यह भी पढ़ें: झारखंड में सरकार का सर्वे, लोगों ने कहा कैश के बजाय सरकारी दुकानों से चाहिए सस्ता राशन

इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 और वित्तीय वर्ष 2019-20 में राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त गैस स्टोव एवं प्रथम रीफिल का मूल्य वहन करने की स्वीकृति मंत्रिमंडल ने प्रदान की. वित्तीय वर्ष 2018-19 में लगभग 13.50 लाख परिवारों को घरेलू गैस उपलब्ध कराए जाने पर 224 करोड़ रुपए व्यय होगा.

VIDEO: भारत बंद के दौरान हुई हिंसा.


वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगभग 12 लाख परिवारों को राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस सहयोग उपलब्ध कराए जाने पर कुल 198 करोड़ रुपए व्यय होंगे. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: