विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2020

झारखंड में कोविड-19 के 633 नये मामले सामने आये, सात और मरीजों की मौत

झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 812 हो गयी. वहीं कोविड-19 के 633 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94369 हो गयी.

झारखंड में कोविड-19 के 633 नये मामले सामने आये, सात और मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
रांची:

झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 812 हो गयी. वहीं कोविड-19 के 633 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94369 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में सात और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 812 हो गयी.

रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 633 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 94369 हो गयी. विभाग के अनुसार राज्य के 94369 संक्रमितों में से 86367 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 7190 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 812 अन्य की मौत हो चुकी है.

विभाग ने बताया कि आज जिन सात मरीजों की मौत हुई उनमें से रांची और धनबाद में दो-दो तथा पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग एवं पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक मरीज की मौत हुई. विभाग ने बताया कि आज कुल 29173 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 633 संक्रमित पाये गये. इन संक्रमितों में रांची में 263, पूर्वी सिंहभूम में 59 और बोकारो में 44 नये संक्रमित पाये गये.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com