झारखंड में कोरोना वायरस से चार और मौतें, 318 नए मरीज सामने आए

Jharkhand Coronavirus Cases: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक लाख से ऊपर पहुंचा, फिलहाल 5474 मरीजों का इलाज चल रहा

झारखंड में कोरोना वायरस से चार और मौतें, 318 नए मरीज सामने आए

प्रतीकात्मक फोटो.

रांची:

Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 876 तक पहुंच गई है. राज्य में 318 नए मरीज सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 100224 हो गई. 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में चार और मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 876 तक पहुंच गई है. इसके अलावा राज्य में 24 घंटों में 318 नए मामले दर्ज किए गये. अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 100224 हो गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

झारखंड राज्य में 93874 कोविड-19 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 5474 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में 876 लोगरें इस वायरस से की मौत हो चुकी है. मंगलवार को रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो एवं धनबाद के एक-एक मरीज मर गए. मंगलवार को कुल 22162 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 318 संक्रमित पाए गए. रांची में 127, पर्वूी सिंहभूम में 43 तथा बोकारो में 28 नए संक्रमित पाए गए.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)