विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2016

झारखंड कोयला खदान दुर्घटना में मृतकों की संख्या 13 हुई

झारखंड कोयला खदान दुर्घटना में मृतकों की संख्या 13 हुई
रांची: झारखंड की कोयला खदान धंसने की घटना में शनिवार को दो और शव बरामद किए गए, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, शनिवार को दो और शव बरामद किए गए. बचाव कार्य जारी हैं. अभी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

यह दुर्घटना गुरुवार रात लगभग 7.30 बजे ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड (ईसीएल) की खदान में हुई. मृतकों के परिजनों ने शनिवार को घटनास्थल पर ईसीएल के अधिकारियों को बंधक बना लिया, हालांकि पुलिस तीन घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें छुड़ाने में सफल रही.

राज्य सरकार और विशेषज्ञों के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और ईसीएल का सहायक दल, भारत कुकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) बचाव कार्यों में लगे हुए हैं. कोयला मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, माइन्स सेफ्टी के महानिदेशक के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, कोयला खदान, खदान धंसी, Jharkhand, Coal Mine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com