झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य के गुमला जिले के शहीद विजय सोरेंग को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को स्वयं रांची हवाई अड्डा पहुंचेंगे.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर राज्य सरकार के अनेक उच्चाधिकारी भी हवाई अड्डे पर उपस्थित रहेंगे. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए विजय सोरेंग का पार्थिव शरीर शनिवार को दिल्ली से हवाई जहाज से रांची लाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा भी विजय सोरेंग के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. बीजेपी ने बताया है कि उसके कार्यकर्ता भी हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे.
कांगड़ा : रामा राम और बिमला देवी को पुलवामा में शहीद हुए बेटे तिलक राज पर गर्व
इस बीच मुख्यमंत्री दास ने शहीद विजय सोरेंग की पत्नी विमला देवी से शुक्रवार को फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि पूरी झारखंड सरकार शहीद के परिवार के साथ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शहादत पर झारखंड के हर नागरिक को गर्व है.
VIDEO : हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं