
उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट (सिक्योरिटी) अवनीत सिंह बेदी गिरफ्तार.
साहिबाबाद:
अवैध तरीके से जमीन कब्जाने के आरोप में जेट एयरवेज (Jet Airways) के सिक्योरिटी हेड अवनीत सिंह बेदी को साहिबाबाद (Sahibabad) से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि अवनीत सिंह बेदी ने गाजियाबाद नगर निगम की जमीन पर कब्जा किया है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने अवनीत सिंह बेदी (Avneet Singh Bedi) को पूछताछ के नाम पर गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अवनीत सिंह बेदी ने फर्जी कागजात तैयार कर नगर निगम की जमीन पर कब्जा किया है.
इस मामले में 21 जून को निगम अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपों की छानबीन शुरू की और रविवार सुबह बेदी को गिरफ्तार कर लिया गया. जेट एयरवेज के रिटायर्ड वाइस प्रेसिडेंट (सिक्योरिटी) अवनीत सिंह बेदी मुंबई में तैनात थे. पुलिस अधीक्षक (शहर) गाजियाबाद, अक्षय तोमर ने बताया कि कर्नल बेदी को दक्षिणी दिल्ली स्थित पंचशील पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस का कहना है कि जेट एयरवेज के अधिकारियों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस इसपर प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकती है.
इनपुट: राजीव रंजन सिंह
इस मामले में 21 जून को निगम अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपों की छानबीन शुरू की और रविवार सुबह बेदी को गिरफ्तार कर लिया गया. जेट एयरवेज के रिटायर्ड वाइस प्रेसिडेंट (सिक्योरिटी) अवनीत सिंह बेदी मुंबई में तैनात थे. पुलिस अधीक्षक (शहर) गाजियाबाद, अक्षय तोमर ने बताया कि कर्नल बेदी को दक्षिणी दिल्ली स्थित पंचशील पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस का कहना है कि जेट एयरवेज के अधिकारियों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस इसपर प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकती है.
इनपुट: राजीव रंजन सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं