विज्ञापन
This Article is From May 22, 2013

जेसिका केस में झूठी गवाही मामला : मॉडल शायन और एक अन्य पर चलेगा मुकदमा

जेसिका केस में झूठी गवाही मामला : मॉडल शायन और एक अन्य पर चलेगा मुकदमा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली हाईकोर्ट ने जेसिका लाल हत्याकांड के मामले की सुनवाई के दौरान अपने बयान से कथित तौर पर मुकरने वाले मॉडल शायन मुंशी और प्रेमसागर मनोचा पर केस चलाने का फैसला किया है।
नई दिल्ली: जेसिका लाल हत्याकांड में झूठी गवाही देने को लेकर मॉडल शायन मुंशी पर मुकदमा चलेगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने एफएसएल के अधिकारी प्रेम सागर मनोचा पर भी केस चलाने के आदेश दिए हैं हालांकि इस मामले में अपने बयान से मुकरने वाले बाकी 17 लोगों पर मुकदमा नहीं चलेगा।

कोर्ट ने इस मामले में खुद संज्ञान लिया था और अभियोजन पक्ष से सवाल किया था कि सभी गवाहों ने सुनवाई के दौरान अपना रुख कैसे बदल लिया।

4 मई 2011 को हाइकोर्ट ने पुलिस और बयान से मुकरने वाले आरोपी गवाहों की जिरह सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। जेसिका की अप्रैल 1999 में हरियाणा कांग्रेस के नेता विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी क्योंकि जेसिका ने एक पार्टी में उसे शराब देने से इनकार कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेसिका लाल, जेसिका केस, दिल्ली हाईकोर्ट, मनु शर्मा, Delhi High Court, Jessica Lal, Jessica Lal Murder Case