पटना:
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने पर उसके प्रमुख सहयोगी जद(यू) ने इसे पार्टी का ‘आंतरिक मामला’ करार देकर लगभग मौन साध लिया जबकि शिरोमणि अकाली दल एवं शिवसेना ने इस कदम का उत्साहपूर्ण ढंग से स्वागत किया।
मोदी से असहमति रखने वाले जद(यू) ने उनका कद बढ़ाने के इस निर्णय को परोक्ष रूप से अधिक तवज्जो नहीं देते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि राजग के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी का निर्णय गठबंधन के सभी घटकों द्वारा किया जाएगा।
जद(यू) अध्यक्ष शरद यादव ने चेन्नई से कहा, ‘भाजपा ने जो फैसला लिया है, वह उसका अंदरूनी मामला है। वह किसे पार्टी का अध्यक्ष या पार्टी के किसी खास समिति का अध्यक्ष बनाते हैं, इसका फैसला उन्हें ही करना है।’ राजग के संयोजक ने साथ ही कहा कि राजग पिछले 17 वर्ष से अपने राष्ट्रीय एजेंडे पर चलता रहा है और जो कोई भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनेगा, उसे भी यह राष्ट्रीय एजेंडा मानना होगा। उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा अपने उम्मीदवार की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए राजग के उम्मीदवार पर निर्णय किया जाएगा।
प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर मोदी के नाम पर जारी अपनी आपत्ति का संकेत देते हुए यादव ने कहा, ‘भाजपा पहले प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार पर फैसला करेगी और तब यह राजग के समक्ष लाया जाएगा। प्रधानमंत्री पद के लिए राजग के उम्मीदवार पर फैसला भाजपा सहित गठबंधन के दूसरे दल मिलकर करेंगे।’’ जद(यू), विशेष कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मोदी को लेकर नापसंदगी जगजाहिर है।
जद(यू) के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि मोदी को भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है राजग का नहीं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक शिरोमणि अकाली दल ने नरेंद्र मोदी को वर्ष 2014 के आम चुनाव के लिए अपनी चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने के भारतीय जनता पार्टी के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इस फैसले से राजग गठबंधन की विजययात्रा को प्रोत्साहन मिलेगा।
अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘देश की जनता देश को अतिभ्रष्ट संप्रग सरकार के चंगुल से बचाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर देख रही है। अब जब नरेंद्र मोदी राजग के सबसे बड़े घटक दल भाजपा चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए गए है तो यह वर्ष 2014 के आम चुनाव में राजग की विजय यात्रा के लिए उत्प्रेरक साबित होगा।’
राजग की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का स्वागत किया है।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘हम नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने का स्वागत करते हैं। हमने मोदी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं।’ उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अभी बाहर हैं, उन्होंने मोदी को फोन पर बधाई दी।
राउत ने कहा, ‘मोदी एक प्रभावी नेता हैं और वह आम लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। उन्हें भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने से केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को सत्ता से हटाने में राजग को मदद मिलेगी।’
मोदी से असहमति रखने वाले जद(यू) ने उनका कद बढ़ाने के इस निर्णय को परोक्ष रूप से अधिक तवज्जो नहीं देते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि राजग के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी का निर्णय गठबंधन के सभी घटकों द्वारा किया जाएगा।
जद(यू) अध्यक्ष शरद यादव ने चेन्नई से कहा, ‘भाजपा ने जो फैसला लिया है, वह उसका अंदरूनी मामला है। वह किसे पार्टी का अध्यक्ष या पार्टी के किसी खास समिति का अध्यक्ष बनाते हैं, इसका फैसला उन्हें ही करना है।’ राजग के संयोजक ने साथ ही कहा कि राजग पिछले 17 वर्ष से अपने राष्ट्रीय एजेंडे पर चलता रहा है और जो कोई भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनेगा, उसे भी यह राष्ट्रीय एजेंडा मानना होगा। उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा अपने उम्मीदवार की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए राजग के उम्मीदवार पर निर्णय किया जाएगा।
प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर मोदी के नाम पर जारी अपनी आपत्ति का संकेत देते हुए यादव ने कहा, ‘भाजपा पहले प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार पर फैसला करेगी और तब यह राजग के समक्ष लाया जाएगा। प्रधानमंत्री पद के लिए राजग के उम्मीदवार पर फैसला भाजपा सहित गठबंधन के दूसरे दल मिलकर करेंगे।’’ जद(यू), विशेष कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मोदी को लेकर नापसंदगी जगजाहिर है।
जद(यू) के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि मोदी को भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है राजग का नहीं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक शिरोमणि अकाली दल ने नरेंद्र मोदी को वर्ष 2014 के आम चुनाव के लिए अपनी चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने के भारतीय जनता पार्टी के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इस फैसले से राजग गठबंधन की विजययात्रा को प्रोत्साहन मिलेगा।
अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘देश की जनता देश को अतिभ्रष्ट संप्रग सरकार के चंगुल से बचाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर देख रही है। अब जब नरेंद्र मोदी राजग के सबसे बड़े घटक दल भाजपा चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए गए है तो यह वर्ष 2014 के आम चुनाव में राजग की विजय यात्रा के लिए उत्प्रेरक साबित होगा।’
राजग की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का स्वागत किया है।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘हम नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने का स्वागत करते हैं। हमने मोदी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं।’ उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अभी बाहर हैं, उन्होंने मोदी को फोन पर बधाई दी।
राउत ने कहा, ‘मोदी एक प्रभावी नेता हैं और वह आम लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। उन्हें भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने से केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को सत्ता से हटाने में राजग को मदद मिलेगी।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं