विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2020

जदयू नेता भाजपा की सीटों पर कर रहे भितरघात, जिन सीटों पर लोजपा नहीं लड़ रही वहां बीजेपी को समर्थन : चिराग पासवान

Bihar Election 2020 : चिराग ने कहा, सभी नया बिहार युवा बिहार बनाने ले लिए लोजपा और भाजपा को आशीर्वाद दें. लोजपा के सभी सिपाही भाजपा के प्रत्यशी को जीता कर विधानसभा भेजेगा.

जदयू नेता भाजपा की सीटों पर कर रहे भितरघात, जिन सीटों पर लोजपा नहीं लड़ रही वहां बीजेपी को समर्थन : चिराग पासवान
Bihar Assembly Election :चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी जदयू के इस मंसूबे को सफल नहीं होने देगी.
पटना:

Bihar Election 2020 : लोजपा नेता चिराग पासवान (Chirag paswan)  ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जदयू पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जदयू नेता भाजपा (BJP) की सीटों पर भितरघात कर रहे हैं और उनके प्रत्याशियों को हराने का काम कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी जदयू (JDU) के इस मंसूबे को सफल नहीं होने देगी.

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद ने की चिराग पासवान की तारीफ, सहयोगी नीतीश कुमार का सबसे बड़ा सिरदर्द

चिराग ने कहा कि जदयू नेता भाजपा की सीटों पर उन्हें अंदर ही अंदर नुकसान पहुंचाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में जिन सीटों पर लोजपा नहीं लड़ रही है, वहां पार्टी बीजेपी को समर्थन देकर उसे जिताने का काम करेगी. चिराग ने एक जनसभा में कहा, जहां भी लोजपा चुनाव नहीं लड़ रही है वहां सभी बिहारी माताएं-बहने और भाइयों से अपील है की भाजपा के प्रत्याशियों के साथ मज़बूती से खड़े रहें. सभी नया बिहार युवा बिहार बनाने ले लिए लोजपा और भाजपा को आशीर्वाद दें. लेकिन जेडीयू को भितरघात ना करने दें. उन्होंने दावा किया कि लोजपा का सभी सिपाही भाजपा के प्रत्यशी को जीता कर विधानसभा भेजेगा.

यह भी पढ़ें-कुछ लोग NDA में सेंध लगाना चाहते हैं : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिराग पासवान पर साधा निशाना

गौरतलब है कि लोजपा ने चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, लेकिन भाजपा के प्रति नरम रुख बनाए रखा है. इस बार वह सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन से अलग चुनाव लड़ रही है. हालांकि भाजपा ने लोजपा से दूरी बनाने की कोशिश करते हुए कई बार कहा है कि बिहार में जदयू, हम और वीआईपी के साथ उसका गठबंधन मजबूत है. अगर बहुमत मिलने के साथ भाजपा जदयू से ज्यादा सीटें जीतती है तो भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे.

मुंगेर में गोली चलाने का आदेश किसने दिया? - चिराग पासवान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com