शबाना आजमी (Shabana Azmi) इन दिनों अपने 'राष्ट्रविरोधी' वाले बयान को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. शबाना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया लेकिन ट्रोल करने वाले फिर भी पीछे नहीं हटे. ऐसे में शबाना (Shabana Azmi) का साथ देने के लिए जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को आगे आना पड़ा. जिसके बाद जावेद अख्तर ने एक ट्रोलर की जम कर क्लास लगा दी. दरहसल शबाना आजमी ने 6 जुलाई को इंदौर में एक जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कोई सरकार की आलोचना करता है तो उसे राष्ट्रविरोधी कहा जाता है. जिसके बाद शबाना आजमी के इस बयान पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन शबाना आजमी पीछे नहीं हटी और उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, "मेरी एक टिप्पणी को लेकर इतना हंगामा? मुझे नहीं पता था कि मैं दक्षिणपंथियों की नजरों में इतना महत्व रखती हूं." दीपा मेहता की फिल्म 'वॉटर' के लिए मेरा सिर मुंडवाने पर मेरे खिलाफ मुस्लिम चरमपंथियों ने फतवा जारी किया था जिस पर जावेद अख्तर का जवाब था चुप रहो." शबाना के इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने उनसे भारत छोड़ देने की बात कही. यूजर ने लिखा-
कश्मीर में मारकाट हो इनके दर्द नहीं होता
— SANJEEB KU AGRAWAL (@SaSonepur) July 9, 2019
बंगाल में हत्याएं होती है इनके दर्द नहीं होता
दिल्ली में मंदिर तोड़ दिया गया इनके दर्द नहीं होता
लेकिन इनके रिश्तेदार #आतंकवादी मरते हैं तो इनके दर्द होता है
तो कमबख्त क्यों नहीं छोड़ देते भारत को।????????
कश्मीर में मारकाट हो इनके दर्द नहीं होता
बंगाल में हत्याएं होती है इनके दर्द नहीं होता
दिल्ली में मंदिर तोड़ दिया गया इनके दर्द नहीं होता
लेकिन इनके रिश्तेदार #आतंकवादी मरते हैं तो इनके दर्द होता है
तो कमबख्त क्यों नहीं छोड़ देते भारत को.
और फिर इसके जवाब में शबाना आजमी की जगह जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को आगे आना पढ़ा. जावेद अख्तर ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए उस शख्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा- जब हमारे बाप दादा देश की आज़ादी के लिए ख़ून बहा रहे थे तो तेरे जैसों के बाप दादा अंग्रेज़ों के जूते चाट रहे थे. ग़द्दारों की औलाद तेरी क्या औक़ात है कि तू हम से हमारा देश छोड़ने को कहे.
जब हमारे बाप दादा देश की आज़ादी के लिए ख़ून बहा रहे थे तो तेरे जैसों के बाप दादा अंग्रेज़ों के जूते चाट रहे थे। ग़द्दारों की औलाद तेरी क्या औक़ात है कि तू हम से हमारा देश छोड़ने को कहे
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) July 9, 2019
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शबाना आजमी को लेकर कई फर्जी तस्वीरें और खबरें वायरल होती रही हैं और हर बार उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं