विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 29, 2019

शेखर कपूर ने दिया ऐसा बयान कि भड़क उठे जावेद अख्तर, बोले- आप शरणार्थी जैसा कहां महसूस नहीं करेंगे, पाकिस्तान में?

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सहयोगी शेखर कपूर पर रविवार को ट्विटर पर जमकर हमला बोला है.

Read Time: 5 mins
शेखर कपूर ने दिया ऐसा बयान कि भड़क उठे जावेद अख्तर, बोले- आप शरणार्थी जैसा कहां महसूस नहीं करेंगे, पाकिस्तान में?
मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और फिल्मकार शेखर कपूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सहयोगी शेखर कपूर पर रविवार को ट्विटर पर जमकर हमला बोला है. शेखर कपूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि उन्हें बुद्धिजीवियों से डर था, जो सांप की तरह होते हैं और उन्हें भारत में विभाजन के दशकों बाद अभी भी शरणार्थी जैसा महसूस होता है. इस बयान के बाद गीतकार जावेद अख्तर ने ट्विटर पर जमकर खबर ली. उन्होंने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लताड़ लगाई. अख्तर ने ट्विटर पर बरसते हुए लगातार तीन-चार ट्वीट कर डाले. उनके अलावा ट्विटर यूजर्स ने भी फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर पर भड़ास निकाली.

जहां दलित MLA ने दिया धरना, वहां युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया 'शुद्धिकरण', किया गाय के गोबर का छिड़काव

शेखर कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''अपने जीवन की शुरुआत भारत के विभाजन के समय में एक शरणार्थी के तौर पर की थी. माता-पिता ने मेरा जीवन बनाने के लिए सब कुछ अर्पण कर दिया. मैं ‘बुद्धिजीवियों' से हमेशा डरता रहा. उन्होंने मुझे हमेशा अधूरा और छोटा महसूस करवाया और जब मेरी फिल्म चल पड़ी तो वहीं लोग मेरी सराहना करने लगे. मैं आज भी बुद्धिजीवियों से डरता हूं. बुद्धिजीवियों से गले मिलना सांप के डसने जैसा है. मैं आज भी एक शरणार्थी हूं.''

इस ट्वीट के बाद गीतकार जावेद अख्तर ने करारा जवाब देते हुए लिखा, ''ये कौन बुद्धिजीवी वर्ग हैं, जो आपको गले लगा रहे हैं और आप उनसे गले मिलकर सांप के डसने जैसा महसूस कर रहे हैं? श्याम बेनेगल, अदूर गोपाल कृष्ण, राम चंद्र गुहा? क्या सच में? शेखर साहब आप ठीक नहीं लग रहे. आपको मदद की जरूरत है. चलिए, किसी अच्छे मनोचिकित्सक से मिलने में मत शरमाइए.''

कर्नाटक और गोवा के बाद अब महाराष्ट्र कांग्रेस में भी टूट? BJP नेता का दावा 50 MLA हमारे संपर्क में

जावेद अख्तर ने ठीक दूसरे ट्वीट में लिखा, ''शरणार्थी का क्या मतलब है? क्या आप आज भी भारत में एक बाहरी के तौर पर रह रहे हैं? क्या आपको यह अपनी धरती नहीं लगती? अगर आप भारत में अभी भी शरणार्थी है तो आप शरणार्थी जैसा कहां महसूस नहीं करेंगे, पाकिस्तान में? अमीर गरीब का मेलोड्रामा बंद करिए, लेकिन आप अकेले व्यक्ति हैं.''

जावेद अख्तर ने इस ट्वीट के जरिए भी शेखर कपूर पर जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने लिखा- ''आपने अपने आपको इस तरह से पेश किया है कि आपको न तो अतीत के पूर्वाग्रहों से कोई मतलब है और न ही भविष्य में किसी तरह से डरे हुए हैं. और आप अपने आपको बंटवारे के समय से शरणार्थी बताते आ रहे हैं और आप अब भी खुद को शरणार्थी ही मानते हैं. आपके इस विरोधाभास को कोई भी सामान्य रूप से देख सकता है.''

हालांकि शेखर कपूर ने जावेद अख्तर के ट्वीट के बाद खुद भी एक ट्वीट किया, जिसमें वह खुद का बचाव करते हुए नजर आए. मालूम हो कि शेखर ने बॉलीवुड में बैंडिट क्वीन और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों के लिए काम किया है.

Video: बीजेपी ने क्यों दिया प्रज्ञा ठाकुर को टिकट, जावेद अख्तर ने बताई मंशा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आगे बढ़ रहा मानसून, लेकिन परेशानी कम नहीं, मौसम विभाग ने जानिए कहां-कहां दी भारी बारिश की चेतावनी
शेखर कपूर ने दिया ऐसा बयान कि भड़क उठे जावेद अख्तर, बोले- आप शरणार्थी जैसा कहां महसूस नहीं करेंगे, पाकिस्तान में?
कैसे वधावन बंदरगाह देगा भारत को वैश्विक पहचान, पैदा होगी लाखों नौकरियां
Next Article
कैसे वधावन बंदरगाह देगा भारत को वैश्विक पहचान, पैदा होगी लाखों नौकरियां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;