विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2013

लापता जतिन-ललित की बहन संध्या सिंह की लाश मिली!

संगीतकार जतिन−ललित की बहन संध्या सिंह की लापता होने की गुत्थी सुलझने की बजाए उलझती ही जा रही है। नवी मुंबई के डीबीएस स्कूल के पास झाड़ियों में पुलिस को एक शव मिला है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई: संगीतकार जतिन−ललित की बहन संध्या सिंह की लापता होने की गुत्थी सुलझने की बजाए उलझती ही जा रही है। नवी मुंबई के डीबीएस स्कूल के पास झाड़ियों में पुलिस को एक शव मिला है।

पुलिस को शक है कि शव जतिन पंडित की बहन संध्या सिंह का है। नवी मुंबई में डीबीएस स्कूल के पास झाडि़यों में मिले इस कंकाल ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। शक है कि यह कंकाल संध्या सिंह का है।

संध्या सिंह 13 दिसंबर को घर से बाहर निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। शव के पास से मिले कपड़ों, बाल रक्षा धागा और दांत की बनावट से घर वालों का दावा है कि यह शव संध्या सिंह का ही है।

संध्या के भाई ललित पंडित ने कहा कि हमने और भाई ने पहचान की है वह संध्या ही है। संध्या के घर वालों के मुताबिक उन्हें पहले से ही शक था कि संध्या के साथ कुछ अनहोनी हुई है, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और कहती रही कि संध्या खुद ही कहीं चली गई होगी। संध्या के पति जय प्रकाश सिंह जो कि कस्टम और एक्साईज कमिश्नर हैं, पुलिस के रवैये को लेकर आहत हैं।

पुलिस हालांकि अभी मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। शव पूरी तरह से गल चुका है। सिर्फ हड्डियों का ढांचा रह गया है।
इसलिए उसकी पहचान के लिए पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है।

पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और वह आरोपी को पकड़ लेंगे। सवाल है अगर यह शव संध्या का है तो क्या ये हत्या लूट के मकसद से की गई। क्योंकि संध्या उस दिन अपने घर से करीब 20 लाख रुपये के गहने लेकर बैंक के लिए निकली थी। लेकिन बैंक के अंदर नहीं गई जबकि वह उस दिन बैंक के पास देखी गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संध्या का शव भी जिस तरह से टुकड़ों मे मिला है उससे यह लग रहा है कि हत्या बहुत सूनियोजित तरीके से कर सबूत मिटाने की कोशिश की गई हो। अमूमन लूट और डकैती के आरोपी ऐसा नहीं करते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संगीतकार जतिन−ललित, बहन संध्या सिंह, मुंबई पुलिस, Musician, Jatin-Lalit, Sister, Sandhya Singh, Mumbai Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com