विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2015

जयपुर में टूरिस्ट गाइड ने कथित रूप से जापानी पर्यटक का रेप किया

जयपुर में टूरिस्ट गाइड ने कथित रूप से जापानी पर्यटक का रेप किया
जयपुर:

जापान से भारत घूमने आई 19 साल की एक युवती की यात्रा ने जयपुर में एक टूर गाइड से हुई मुलाकात के बाद खौफनाक मोड़ ले लिया। महिला का आरोप है कि इस गाइड ने उसके साथ बलात्कार किया।

जापानी पर्यटक द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, इस गाइड ने शहर घूमाने के बहाने उससे दोस्ती की, फिर रात को उसे होटल छोड़ने की बात कही, लेकिन होटल पहुंचाने के बजाय वह उसे मोटरसाइकिल पर बिठा के जयपुर से 60 किलोमीटर दूर ले गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसका आई फ़ोन और 4000 रुपये भी लूट ले गया।

जयपुर ग्रामीण के आईजी डी सी जैन ने पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि गाइड ने उसे जयपुर घुमाने का ऑफर दिया। लड़की उस पर भरोसा कर उसके मोटरसाइकिल पर घूमने चली गई, लेकिन बाद में होटल छोड़ने के बहाने दूर ले जाकर उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म की।

पुलिस ने महिला का मेडिकल जांच करवा लिया है और आरोपी गाइड की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयपुर, जापानी पर्यटक, जापानी पर्यटक से बलात्कार, टूरिस्ट गाइड, Jaipur, Japanese Student Rape, Japanese Tourist Rape, Jaipur Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com