विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2015

जबरदस्त सुरक्षा के बावजूद जम्मू-कश्मीर में खौफ का माहौल

जबरदस्त सुरक्षा के बावजूद जम्मू-कश्मीर में खौफ का माहौल
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है, लेकिन फिर भी हर जगह खौफ का माहौल है। हालत यह है कि 26 जनवरी से 48 घंटे पहले ही आतंकी हमलों की चेतावनी और अफवाओं से जम्मू-कश्मीर के लोग डर के साये में सहमे हुए है।

एक तो गणतंत्र दिवस और दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की रविवार को होनी वाली यात्रा में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। श्रीनगर में सोमवार को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बख्शी स्टेडियम में होना है। बख्शी स्टेडियम के आस पास सुरक्षा घेरा इसलिए भी अधिक है कि इसे आतंकी गुट उड़ाने की धमकी दे रहे हैं। हुर्रियत सहित सारे अलगवावादी नेताओं ने उस दिन काला दिवस मनाने का ऐलान किया है।  

गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर शहर में सेना के जवानों के अलावा सीआरपीएफ के और आठ कंपनियों को तैनात किया गया है, जबकि पहले से ही अकेले श्रीनगर शहर में 12 हजार सुरक्षाबल तैनात हैं। लोगों की जामा तलाशी और पहचान परेड का नतीजा है कि कश्मीर में अधिकतर लोग 26 जनवरी में घरों से बाहर निकलना शायद ही पसंद करें और हर बार की तरह श्रीनगर में 26 जनवरी को सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखे।

सुरक्षाबलों की नींद इसलिए उड़ गई है कि उन्हें ऐसे इनपुट मिले है कि ओबामा के भारत यात्रा के मद्देनजर आतंकी कश्मीर में खून खराबा कर सकते है, लिहाजा इसे रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने कमर कस ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, गणतंत्र दिवस, बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति, भारत दौरा, Jammu Kashmir, Republic Day, Barack Obama, America President, Barack Obama India Visit