विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल, भूस्खलन की वजह से चार दिनों से बंद था

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल, भूस्खलन की वजह से चार दिनों से बंद था
प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सोमवार को एक तरफ से यातायात बहाल कर दिया गया। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से यह राजमार्ग पिछले चार दिनों से बंद था।

यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभी केवल एकतरफा यातायात को ही अनुमति है। यातायात सेवाएं जम्मू से श्रीनगर के लिए शुरू की गई हैं और केवल हल्के वाहनों को ही राजमार्ग से गुजरने की अनुमित है।"

रामबन जिले में लगातार बारिश से भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई जिससे 300 किलोमीटर लंबी सड़क को मजबूरन बंद करना पड़ा।

मौसम में रविवार की शाम से हुए सुधार के बाद शेर बीबी, पंथाल, नसरी और अन्य स्थानों पर राजमार्ग यातायात को ठीक करने के लिए भूस्खलन के मलबे को हटाया जा रहा है। पिछले चार दिनों से ठप यातायात के कारण घाटी में मटन, पोल्ट्री उत्पाद और सब्जियों आदि की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com