केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने रोशनी घोटाले में श्रीनगर, जम्मू सहित नौ स्थानों पर रेड की है. सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, इस घोटाले में की जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आए जिसके बाद श्रीनगर एवं जम्मू में 9 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. जिसमें कश्मीर के दो तत्कालीन मण्डलीय आयुक्त; तत्कालीन उपायुक्त, श्रीनगर, तत्कालीन सहायक आयुक्त, नजूल और तत्कालीन तहसीलदार, नजूल, श्रीनगर और कुछ अन्य लोगों के ठिकाने शामिल हैं.
ED ने 3,269 करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में शक्ति भोग फूड्स के CMD को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
सीबीआई को तलाशी के दौरान, जमीनों के मालिकाना हक के दस्तावेज, आरोपियों के श्रीनगर, जम्मू, नई दिल्ली स्थित कई अचल सम्पत्तियों से सम्बन्धित दस्तावेज, 25 लाख रु. से अधिक के फिक्स डिपाजिट, करीब 2 लाख रुपये कैश, 6 बैंक लाकरों की चाबियां और कई अन्य बैंक खातों सहित केस से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.
मध्य प्रदेश : मुरार इलाके में दलित नाबालिग से गैंगरेप का मामला हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा
दरअसल, सीबीआई ने माननीय जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय के निर्देश पर रोशनी घोटाले में केस दर्ज किया था. आरोप है कि श्रीनगर की प्राइम लोकेशन पर स्थित लगभग 7, कनाल 7 मरला माप की भूमि का मालिकाना हक बहुत ही सस्ते दाम (throw away price) पर अपने करीबियों को आवंटित कर दी गयी थी. जिससे राज्य सरकार के खजाने को भारी हानि हुई. एफआईआर के मुताबिक, आरोप ये भी है कि लैंड यूज़ यानी भूमि की श्रेणी भी तत्कालीन सरकारी अधिकारियों के द्वारा जो कि मूल्य निर्धारण समिति (पी एफ सी) के सदस्य थे, मनमाने ढंग से परिवर्तित कर दी गई थी. इस मामले में सीबीआई ने केस रजिस्टर कर जाँच शुरू कर दी थी, जल्द मामले में कुछ और अहम खुलासे हो सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं