J&K में आतंकियों व उनके मददगारों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, हाथ लगी बड़ी कामयाबी 

सुरक्षाबलों ने उस शख्स को पकड़ने के लिए घेराबंदी की और गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करने के बाद एक पास एक मदरसे में एक और आतंकी की मौजूदगी का पता चला

J&K में आतंकियों व उनके मददगारों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, हाथ लगी बड़ी कामयाबी 

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए किया ऑपरेशन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में नगरोटा एनकाउंटर (Nagrota Encounter) के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों और उनके मददगारों की तलाश तेज कर दी है. सुरक्षाबलों के हाथ शनिवार शाम बड़ी कामयाबी लगी. उन्होंने आतंकियों की मदद करने वाले शख्स को पुलवामा (Pulwama) में गिरफ्तार किया है. वह आतंकियों के साथ सक्रिय रूप से शामिल था. सुरक्षाबलों को एक शख्स के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जो कि आतंकियों के साथ सक्रिय रूप से शामिल था. खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने 21 नवंबर की शाम संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया.  

सुरक्षाबलों ने उस शख्स को पकड़ने के लिए घेराबंदी की और गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करने के बाद एक पास एक मदरसे में एक और आतंकी की मौजूदगी का पता चला. इसके बाद, सुरक्षाबलों ने आतंकी को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन में आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गयाv
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com