विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2016

जम्मू कश्मीर में 25 सालों में 5,500 से अधिक पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी मारे गए

जम्मू कश्मीर में 25 सालों में 5,500 से अधिक पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी मारे गए
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
उधमपुर (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर में 25 साल पहले उग्रवाद फैलने से अब तक ड्यूटी पर रहते हुए 5,500 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के कर्मचारी मारे गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां यह बात कही.

पुलिस महानिदेशक के राजेन्द्र कुमार ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद से लड़ने और बलिदान देकर इस राज्य में हालात सामान्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है'. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1,595 से अधिक अधिकारियों एवं जवानों, एसपीओ, वीडीसी सदस्यों और केन्द्रीय सुरक्षा बलों के 4,016 अधिकारियों एवं जवानों ने लोगों के जान-माल की रक्षा के लिए ड्यूटी पर रहते हुए अपनी जानों की बलि दी है'.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पुलिस हमेशा से ही अत्यंत कठिन परिस्थितियों में जनता के साथ खड़ी रही है और लोगों को सेवाएं प्रदान की हैं. फिर चाहे वह 2005 का भयंकर भूकंप हो या 2014 की विनाशकारी बाढ़, आतंकवाद या कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर पुलिस, आतंकवाद, अर्धसैनिक बल, Jammu Kashmir, Jammu Kashmir Police, Terrorism, Para Military
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com