विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए महबूबा ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, अखबारों से पाबंदी हटी

जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए महबूबा ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, अखबारों से पाबंदी हटी
सीएम महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर चर्चा के लिए सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ़्रेंस ने इस बैठक से दूर रहने का फ़ैसला लिया है। सरकार के वरिष्ठ मंत्री अब्दुल रहमानी वीरि को लिखी दो पन्नों की चिट्ठी में नेशनल कॉन्फ़्रेंस ने लिखा है कि विश्‍वसनीयता, प्रभाव और मानवीय नेतृत्व के अभाव वाली सरकार में सर्वदलीय बैठक का कोई मतलब नहीं बनता।

पिछले कुछ दिनों में की गई कार्रवाई से साफ पता चलता है कि राज्य में असरदार नेतृत्व नहीं है। इस बीच कश्मीर हिंसा में मरनेवालों की तादाद 43 हो गई है। बुधवार को एक घायल शख्स ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इधर, छह दिनों के बाद आज से स्थानीय अखबारों का भी प्रकाशन शुरू होने की उम्मीद है। कल संपादकों से मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की मुलाक़ात के बाद अख़बारों के प्रकाशन पर पाबंदी का फ़ैसला हटा लिया गया। राज्य सरकार के आदेश के बाद चार ज़िलों बारामुला, बांदीपोरा, बड़गाम और गांदरबल जिले में स्कूल आज फिर से खुलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com