विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2021

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में आतंकवादियों ने सरेआम की सुनार की हत्या

श्रीनगर के सराय बाला में आतंकवादियों ने 62 साल के सुनार सतपाल सिंह को निशाना बनाया. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में आतंकवादियों ने सरेआम की सुनार की हत्या
श्रीनगर के सराय बाला में आतंकियों ने सुनार की हत्या की. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक सुनार को निशाना बनाया है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक व्यस्त मार्केट में आतंकियों ने एक सुनार की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार की शाम को सराय बाला में हुई.

बताया गया कि लगभग 62 साल के सतपाल सिंह आतंकियों के निशाने पर आए और उन्हें गोलियां लगीं, जहां से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, पुलिस ने बताया कि घायल सिंह की अस्पताल में मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : J&K पुलिस का दावा- एनकाउंटर में मारे तीन आतंकवादी, परिवारवालों ने बताया निर्दोष

हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आतंकवादियों ने सतपाल सिंह को क्यों निशाना बनाया है.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है और घटना का संज्ञान लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: