New Delhi:
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगी। सोमवार को वह दो दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुचेंगी। तमिलनाडु का मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद जयललिता पहली बार दिल्ली आएंगी। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान श्रीलंकाई तमिल जैसे मसलों पर चर्चा होगी। इसके अलावा राज्य की विकास योजनाओं पर भी बातचीत मुमकिन है। वैसे जयललिता उस वक्त दिल्ली आ रही हैं जब कांग्रेस और डीएमके के बीच सात साल पुराने गठबंधन में तनाव बढ़ गया है। अटकलें यह भी हैं कि जयललिता की पार्टी एआईडीएमके और कांग्रेस एक दशक के बाद साथ आ सकते हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि जयललिता इस दौरे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगी या नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जयललिता, मनमोहन सिंह, यात्रा, दिल्ली