नई दिल्ली:
भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान गुजरात में भुज के समीप शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा।
रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुर्घटना दोपहर के ठीक बाद 12:06 बजे भुज से करीब 30 किलोमीटर दूर हुई।
विज्ञप्ति में कहा गया है, भुज से पायलट विमान को लेकर 11:40 पर रवाना हुआ था। यह पायलट की प्रशिक्षण उड़ान थी और वह सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा। विमान के गिरने से जमीन पर भी किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
बयान में कहा गया है कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं