विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2013

पांच दिन से भूख हड़ताल पर बैठे जगनमोहन को पुलिस ने हिरासत में लिया

जगनमोहन को जबरदस्ती ले जाते पुलिसकर्मी

हैदराबाद:

अलग तेलंगाना राज्य के विरोध मे हैदराबाद में अनशन कर रहे वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जगनमोहन पिछले पांच दिन से अनशन पर थे।

देर रात पुलिस अनशन स्थल पर पहुंची और उन्हें वहां से जबरदस्ती एम्बुलेंस में बिठाकर ले गई। जगनमोहन को निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है।

जगनमोहन हैदराबाद में वाईएसआर कांग्रेस के दफ्तर के बाहर ही अनशन कर रहे थे। हाल ही में वह जमानत मिलने के बाद जेल से छूटे थे।

वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी को अनशन से जबरन उठाकर ले जाने के विरोध में उनके समर्थकों ने बुधवार देर रात अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया।

जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो उनकी पुलिस से झड़प हो गई। जगन की मां वाईएस विजयअम्मा भी अस्पताल पहुंची।

इसके अलावा विजयम्मा ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की। राजनाथ ने जगन की तबीयत के बारे में विजयम्मा से जानकारी ली।

इस मुलाकात के बाद से सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गईं हैं। माना जा रहा है कि जगनमोहन बीजेपी के करीब आ रहे हैं। हालांकि इस मुद्दे पर न तो जगन की पार्टी की तरफ से कोई बयान आया है और न ही बीजेपी ने जगन की पार्टी से रिश्तों को लेकर कुछ कहा है।

वहीं तेलंगाना के लिए बने मंत्री समूह की आज पहली बैठक होने जा रही है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में अलग तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर चर्चा होगी।

इस बैठक में रक्षा मंत्री एके एंटनी, स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आज़ाद, पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और ग्रामीण विकासमंत्री जयराम रमेश भी शामिल होंगे। मंत्री समूह नए राज्य की सीमा और संसाधनों के बंटवारे पर फैसला लेगा।

इसके अलावा दोनों राज्यों के न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारों का बंटवारा करेगा ताकि हैदराबाद से दोनों राज्यों का प्रशासन चल सके। मंत्री समूह को छह हफ्ते में अपनी सिफारिशें सरकार के सामने पेश करनी हैं।

उधर, मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू के आज होने वाले महत्वपूर्ण केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की बैठक में शामिल होने को लेकर असमंजस है, जिसमें मिड डे मील कार्यक्रम के अलावा कई दूसरे मुद्दों पर चर्चा होगी।

राजू ने तेलंगाना मुद्दे पर इस्तीफा सौंपा था। सीएबीई देश में शिक्षा से जुड़े मामलो में फैसला करने वाली सबसे बड़ी संस्था है। पल्लम राजू ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद दफ्तर जाने से इनकार कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जगनमोहन रेड्डी, तेलंगाना, भूख हड़ताल पर जगनमोहन, Jaganmohan Reddy, Telangana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com